SnakeBite Awareness : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सांप के डसने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची की पहचान कुमारी सोनाक्षी और पिता चंदन के रूप में हुई है। घटना रविवार – सोमवार की रात करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब बच्ची घर के पास सो रही थी। (SnakeBite Awareness)
यह भी पढ़ें :- Party Organization Expansion : भाजपा दक्षिण मंडल में नई ऊर्जा का संचार, शैलेन्द्र यादव ने घोषित की नई कार्यकारिणी
मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी अपने घर के सो रही थी, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों को जब तक कुछ समझ में आता, तब तक बच्ची की हालत बिगड़ने लगी थी। आनन-फानन में उसे तत्काल जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज शुरू किया।
यह भी पढ़ें :- Mother daughter suicide : 8 साल की बच्ची को साथ लेकर मां ने खुद को लगाई आग, घर में मिली मां- बेटी की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस…
डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन विष शरीर में तेजी से फैल चुका था। इलाज के दौरान ही सोनाक्षी की मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें :- balod suicide news : बीईओ कार्यालय में युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी, 6 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस…
सिरगिट्टी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में कई बार सांप देखे गए हैं, लेकिन समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हो पाई, जिससे अब यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है और स्थानीय लोग प्रशासन से इलाके में सांपों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।