Snapchat scam : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया के ज़रिए भारतीय महिलाओं को निशाना बनाकर लाखों की ठगी कर रहा था। गिरोह में नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं, जो खुद को विदेशी नागरिक बताकर महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देते थे। (Snapchat scam)
यह भी पढ़ें :- Online Fraud : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 61 लाख की ठगी, केरल से तीन आरोपी धराए…
SNAPCHAT पर दोस्ती, फिर लाखों की ठगी
थाना छुरिया अंतर्गत पुलिस चौकी चिचोला की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि SNAPCHAT पर दो फर्जी प्रोफाइल (Drkendrick24 और collins leo25) के माध्यम से विदेशी युवकों से उसकी दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को अमीर विदेशी बताया और महंगे गिफ्ट व पाउंड में रकम भेजने का दावा किया। बाद में आरोपियों ने कहा कि गिफ्ट पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम में अटक गया है और छुड़ाने के लिए पैसे देने होंगे। युवती ने झांसे में आकर 1,23,700 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब पार्सल नहीं पहुंचा, तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में रिपोर्ट की।
यह भी पढ़ें :- Gariyaband news : तीन बच्चों की मां की बाड़ी में मिली लाश, चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस…
दिल्ली से तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले में आईपीसी की धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, और आईटी एक्ट की धाराओं 66(C), 66(D) के तहत केस दर्ज किया गया। सायबर सेल की मदद से SNAPCHAT प्रोफाइल के लोकेशन को ट्रेस किया गया, जो दिल्ली के उत्तम नगर में मिला। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम को दिल्ली रवाना किया गया। डाबरी थाना द्वारका, दिल्ली पुलिस की मदद से तीन आरोपियों – स्टीफन उर्फ लक्की (30 वर्ष, दक्षिण अफ्रीका), किंग्सले (35 वर्ष, नाइजीरिया) और जॉर्ज चुक्चुमेका (नाइजीरिया) को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें :- NTPC management : सीपत एनटीपीसी हादसा : मृतक श्रमिक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्नी को मिलेगा नौकरी…
सोशल मीडिया पर कई महिलाओं को बना चुके थे निशाना
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी भारत में फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुके थे। वे “SNAPCHAT” और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स के अलावा मैट्रिमोनियल साइट्स का भी इस्तेमाल कर रहे थे। कस्टम क्लियरेंस के नाम पर वे महिलाओं से रकम वसूलते और गायब हो जाते थे।
25 मोबाइल, 32 सिम और लैपटॉप बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 14 एंड्रॉइड मोबाइल, 6 कीपैड मोबाइल, 5 बंद मोबाइल, कुल 25 मोबाइल हैंडसेट, 5 एटीएम कार्ड और 32 सिम कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी संबंधित देशों के दूतावास को भी दी है। फिलहाल तीनों को राजनांदगांव लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।