Student Complaint Against Professor : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। (Student Complaint Against Professor)
यह भी पढ़ें :- Gambling raid : खेत में लग रहे थे किस्मत के दांव, प्रॉपर्टी डीलर समेत 17 गिरफ्तार, 1.13 लाख नकद और ताश की गड्डी जब्त…
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 75(2)(3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर बार-बार उसे अपने केबिन में बुलाते थे और अनुचित शारीरिक संपर्क (बैड टच) करते थे। विरोध करने पर आंतरिक परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जाती थी।
शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी प्रोफेसर पिछले करीब एक साल से कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ भी डिजिटल माध्यमों से उत्पीड़न कर रहे थे।
विदेश भागने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, प्रोफेसर डॉ. सिन्हा एक शैक्षणिक मीटिंग के सिलसिले में चेक रिपब्लिक जाने वाले हैं और उनकी फ्लाइट टिकट पहले ही बुक हो चुकी है। इस कारण, पुलिस की जांच के साथ-साथ उनके विदेश जाने की योजना को लेकर अलर्ट मोड पर कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता के बयान के आधार पर अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा सकता है।