Student killed in accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक छात्रा की जिंदगी को उसके ही जन्मदिन के दिन खत्म कर दिया। यह हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र के रिसदा गांव में हुआ, जहां कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से पुलिस को अहम सुराग मिल गए हैं। (Student killed in accident)
जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा रिसदा गांव की रहने वाली थी और रोज की तरह कोचिंग के लिए सुबह घर से निकली थी। लेकिन यह दिन, जो उसके जीवन का सबसे खास दिन यानी जन्मदिन था, उसके लिए आखिरी साबित हुआ। गांव के मुख्य मार्ग पर जैसे ही वह आगे बढ़ी, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि छात्रा को संभालने तक का मौका नहीं मिला। (Student killed in accident)
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली, तो जन्मदिन की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल से गुजर रही स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें :- Body thrown from car : चलती कार से फेंकी गई युवक की लाश, नशे के ओवरडोज़ से मौत की आशंका, युवती समेत तीन संदिग्ध हिरासत में…
सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।