बिलासपुर। पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाले दो आरक्षकों पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खाण्डे और सुदर्शन मरकाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल, दोनों आरक्षक 26 अगस्त को बिना थाना प्रभारी को जानकारी दिए सादी वर्दी में ग्राम सिल्ली मोड़ और कुमजती गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने अवैध शराब पर दबिश तो दी और शराब भी जब्त किया, लेकिन उसके बाद कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि दोनों ने मौके पर लेन-देन कर मामला दबा दिया और वापस लौट आए।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने इसे अनुशासनहीनता और संदेहास्पद आचरण माना। नतीजतन, दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के तहत वेतन-भत्ता मिलेगा।
एसएसपी ने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि इस तरह की लापरवाही पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती है। उन्होंने कोटा एसडीओपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर पूरे मामले की रिपोर्ट आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करें।
पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस तरह की लापरवाही करने से पहले सौ बार सोचें।