Tender Commission : रायपुर। छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एक बार फिर विवादों में हैं। विभाग से जुड़े ठेकेदारों ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सवन्नी टेंडर प्रक्रियाओं में तीन प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं, जिससे कार्य में पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। (Tender Commission)
यह भी पढ़ें :- Marriage frustration : शादी न होने से नाराज था युवक, शिवलिंग खंडित कर फेंका तालाब में, गिरफ्तार…
ठेकेदारों द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि भूपेंद्र सवन्नी के पूर्व के कार्यकाल, जब वे छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब 132 करोड़ रुपए के वित्तीय गबन के मामले सामने आए थे। पत्र में कहा गया है कि इस पुराने मामले की भी अब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई है, और अब क्रेडा में भी उन्हीं तरीकों से कामकाज प्रभावित हो रहा है।(Tender Commission)
यह भी पढ़ें :- Drug dispute violence : नशे का कहर! युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस…
शिकायतकर्ताओं ने यह भी लिखा है कि ऐसी कार्यशैली से ईमानदार ठेकेदारों और अधिकारियों का मनोबल गिरता है और सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ता है। वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को संज्ञान में लें और उच्च स्तरीय जांच कराएं, ताकि संस्थान में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र में ठेकेदारों ने यह भी मांग की है कि यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो भूपेंद्र सवन्नी को तत्काल उनके पद से हटाया जाए। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।