नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में मातृत्व की मिसाल पेश करने वाला एक दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया है। केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री, ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव की एक सड़क पर मादा भालू अपने शावक की जान बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ती नजर आ रही है।
यह घटना उस वक्त हुई जब क्षेत्र में नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क के बीचों-बीच हुए इस संघर्ष ने यह दिखा दिया कि मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है — चाहे सामने जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी ही क्यों न हो।
वन मंत्री ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मां आखिर मां होती है।” उनका यह संदेश जंगल की गहराइयों से निकले एक साहसी उदाहरण को दुनिया तक पहुंचाने वाला बन गया है।
आपको बता दें कि, यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ जाती है. मादा भालू इतनी आक्रामक है कि बाघ को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ता है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर लोग अलग-अलग स्थानों का दावा कर रहे थे. लेकिन मंत्री कश्यप ने वीडियो जारी करते हुए इस वीडियो को अबूझमाड़ की जंगलों का बताया है
मंत्री केदार कश्यप ने आगे लिखा- “मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है.”
मंत्री द्वारा वीडियो की जानकारी देने से पहले कुछ लोगों ने इसे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का बताया था. हालांकि अब प्रदेश के वन मंत्री द्वारा जानकारी जारी होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि यह वीडियो अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों की है।
“यह वीडियो एक मां के अदम्य साहस की मिसाल है — जब बात बच्चे की सुरक्षा की हो, तो मां बाघ जैसे खतरनाक वन प्राणि से भी टकरा जाती है।”