रायगढ़। अक्सर सोशल मीडिया पर इंसान और जानवरों के बीच का अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है। लेकिन कभी-कभी यही रिश्ता खतरनाक मोड़ ले लेता है। ऐसा ही मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के नवापारा टेड़ा जंगल से सामने आया है, जहां हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहे कुछ युवक खुद ही खतरे में पड़ गए।
बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जंगल के पास पहुंचे और हाथियों का वीडियो बना रहे थे। तभी अचानक एक हाथी गुस्से में उनकी ओर दौड़ पड़ा। घबराए युवक किसी तरह बाइक तेज भगाकर वहां से निकले और बड़ी अनहोनी से बच गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि देखने वालों को यह वीडियो रोमांचक या मजेदार लग सकता है, लेकिन असलियत में यह बेहद गंभीर स्थिति है। जरा-सी लापरवाही इंसानों और हाथियों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों के बीच से गुजरती सड़कें और लगातार बढ़ती मानवीय गतिविधियां हाथी-मानव संघर्ष का बड़ा कारण हैं।
इसी वजह से अक्सर देखा जाता है कि हाथी गांवों या सड़कों तक पहुंच जाते हैं, जिससे भगदड़ और हादसे होते हैं। कई बार लोग घायल होते हैं और कई बार हाथियों को भी नुकसान झेलना पड़ता है।
विशेषज्ञों की राय है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए हाथियों के प्राकृतिक मार्ग और उनके आवासीय क्षेत्रों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। साथ ही, लोगों को भी समझना होगा कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखना ही सुरक्षा का रास्ता है।
फिलहाल, राहत की बात यह रही कि इस घटना में बाइक सवार युवक सुरक्षित बच निकले, लेकिन यह हादसा सभी को चेतावनी देता है कि जंगल और जंगली जीवों के साथ खिलवाड़ करना खतरनाक साबित हो सकता है।