Thursday, May 22, 2025
Homeअपराधन्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं, शेयर मार्केट अधिक मुनाफा कमाने...

न्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं, शेयर मार्केट अधिक मुनाफा कमाने का नाम पर महिला से 60 लाख की ठगी, नशे के सौदागर के साथ लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ और भी बड़े शहरों से बहुत आगे निकलता दिखाई दे रहा है। जिले में फिर एक बार 60 लाख रुपए की ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां व्यापारी से लूट को करने वाले नाबालिगों के साथ नशीली दवा बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से करीबन 60 लाख रुपए का ऑनलाइन ठग लिया। वहीं घटना की शिकायत सिविल लाइन पुलिस ने संबंधित मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है।

सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित राजकिशोर नगर के ऊर्जा पार्क में नशीली दवा बेचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी ऋतुराज सिंह को आखिरकार सरकंडा पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही आरोपी अथर्व सौम्य सिंह और एक नाबालिग को 55 नग नशीली सिरप के साथ पकड़ा था। पुलिस को पूछताछ में लेनदेन आदि की जांच करने पर सप्लायर का लिंक मिला था।

वहीं दूसरी ओर गन्ना कारोबारी से 25 हजार रुपए कैश और मोबाइल करने वाले 2 नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही तीनों आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 2 हजार रुपए कैश बरामद किया है। ग्राम सेमरताल निवासी विकास साहू जो कि गन्ना का कारोबारी करता है। 13 मई को कोनी थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चिल्लर गन्ना रस खरीदारों से वसूली कर वह अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे। तभी रात अंधेरे में दो अज्ञात लोगों ने 25 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ और भी बड़े शहरों से बहुत आगे निकलता दिखाई दे रहा है। जिले में फिर एक बार 60 लाख रुपए की ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां व्यापारी से लूट को करने वाले नाबालिगों के साथ नशीली दवा बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से करीबन 60 लाख रुपए का ऑनलाइन ठग लिया। वहीं घटना की शिकायत सिविल लाइन पुलिस ने संबंधित मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित राजकिशोर नगर के ऊर्जा पार्क में नशीली दवा बेचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी ऋतुराज सिंह को आखिरकार सरकंडा पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही आरोपी अथर्व सौम्य सिंह और एक नाबालिग को 55 नग नशीली सिरप के साथ पकड़ा था। पुलिस को पूछताछ में लेनदेन आदि की जांच करने पर सप्लायर का लिंक मिला था। वहीं दूसरी ओर गन्ना कारोबारी से 25 हजार रुपए कैश और मोबाइल करने वाले 2 नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही तीनों आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 2 हजार रुपए कैश बरामद किया है। ग्राम सेमरताल निवासी विकास साहू जो कि गन्ना का कारोबारी करता है। 13 मई को कोनी थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चिल्लर गन्ना रस खरीदारों से वसूली कर वह अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे। तभी रात अंधेरे में दो अज्ञात लोगों ने 25 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।