कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX (Royal Demolition Explosive) से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें हमले के लिए दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है।
कश्मीर से भेजा गया मेल, तमिलनाडु का संदर्भ
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी भरा यह मेल कश्मीर से भेजा गया है, जिसमें तमिलनाडु से जुड़े कुछ संदिग्ध संदर्भ भी मौजूद हैं। इससे जांच एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है।
कलेक्टर परिसर का चप्पे-चप्पे पर जांच जारी
सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है। इस मामले में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, परिसर में तैनात बल
धमकी के बाद कलेक्टोरेट परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एसपी और कलेक्टर ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
साइबर सेल और इंटेलिजेंस टीम जांच में जुटी
मेल की लोकेशन ट्रेस करने और इसके स्रोत की पुष्टि के लिए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। तमिलनाडु के संदर्भ के चलते अंतर-राज्यीय एंगल की भी जांच किया जा रहा है।