बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले साल समता कॉलोनी में हुए हत्याकांड का बदला लेने के लिए पांच युवकों ने अरहान खान नामक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। मामले में बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और थाने से लेकर कोर्ट तक उनकी बारात निकाली।
समता कॉलोनी हत्याकांड लेकर युवक पर युवक थे खुन्नस
दरअसल बीती शाम शहर के तैयबा चौक पर समता कॉलोनी में हुए। नवीन महादेवा के हत्याकांड का बदला लेने उसके साथी उदय चक्रधारी, पवन चक्रधारी, मनीष यादव, प्रेम डाहिरे और साबिर ने मिलकर अरहान खान पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं स्थानीय लोगों की मदद से अरहान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपियों का निकला जुलूस
बदले की इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की और अलग-अलग जगह से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आज सभी आरोपियों की थाने से लेकर न्यायालय तक बारात निकाली गई जहां पुलिस की टीम उन्हें पैदल शहर के अलग-अलग इलाकों से लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।