TrailerHitsBike : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर – चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास रविवार एक भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। (TrailerHitsBike)
यह भी पढ़ें :- rising crime : बिलासपुर में 48 घंटे में दूसरी चाकूबाजी, शराब विवाद में युवक पर चाकू से किया वार, हमले में बाहर आईं अंतड़ियां…
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से लौट रहे राहुल साहू, उनकी पत्नी पूजा केवट और देवर प्रकाश साहू एक ही मोटरसाइकिल (CG 22 V 6327) पर सवार थे।
रात करीब 12 से 1 बजे के बीच ओवरब्रिज के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें :- Durg murder case : भाई बना भाई का कातिल, कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, पैसों को लेकर हुआ था विवाद…
हादसे में पूजा केवट के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल और प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें :- cylinder blast : बिलासपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन लोग झुलसे,मकान के नीचे दुकान, ऊपर बैग गोदाम – आग ने सब कुछ निगला…
बताया जा रहा है कि पूजा ने करीब एक साल पहले राहुल से प्रेम विवाह किया था। वह बिलासपुर में अपनी बहन से मिलने गई थी और वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 194 BNNS के तहत जांच शुरू कर दी है।