बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा संघ के कार्यकर्ताओं के विकास वर्ग प्रथम (सामान्य) का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में आरंभ हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के वैचारिक, शारीरिक, बौद्धिक तथा संगठनात्मक कौशल को निखारना है, जिससे वे समाज में प्रभावशाली भूमिका निभा सकें।
मध्य क्षेत्र के चार प्रांतों — छत्तीसगढ़, महाकौशल, मध्य भारत और मालवा — से चयनित 383 शिक्षार्थी, 58 शिक्षक एवं 65 प्रबंधक सहित कुल 506 सहभागी वर्ग में सम्मिलित हुए हैं। ये सभी प्रतिभागी पूर्व में संघ के विभिन्न चरणों के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, और यह वर्ग उनके प्रशिक्षण की एक अगली महत्त्वपूर्ण कड़ी है।
वर्ग का उद्घाटन अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त जी ने किया। इस अवसर पर वर्ग के सर्वाधिकारी श्री अनिरुद्ध काउरवार और वर्ग कार्यवाह श्री विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात अपने संबोधन में श्री रामदत्त जी ने कहा कि “संघ कार्य की आत्मा कार्यकर्ता होता है। संगठन की शक्ति, समाज में समरसता और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के केंद्र में वही खड़ा होता है।” उन्होंने आगे बताया कि “प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए आवश्यक है कि वह अपने आंतरिक गुणों का विकास करे तथा संगठनात्मक दक्षता प्राप्त करे, और यही इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य है।
प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं है कि, वर्ग सुबह 4 जागरण से प्रारंभ हो कर रात 10 बजे तक चलता है। जिसमे- बौद्धिक सत्र जिसमें राष्ट्रीय चिंतन, सांस्कृतिक गौरव, सामाजिक समरसता, सेवा कार्य, राष्ट्र सुरक्षा एवं इतिहास जैसे विषयों पर प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों के व्याख्यान होंगे। शारीरिक प्रशिक्षणः योग, नियुद्ध, दंड अभ्यास एवं स्वयंसेवकों के शारीरिक विकास को बढ़ाने वाले विविध अभ्यास होंगे। संगठनात्मक अभ्यास शाखा संचालन, संपर्क कार्य, कार्य विस्तार की योजनाएँ एवं व्यावहारिक अभ्यास कालांश होंगे। समूह चर्चा एवं अभ्यास कार्यकर्ताओं को विचार व्यक्त करने, संवाद करने और समाधान खोजने की दृष्टि से प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यह मानता है कि समाज का परिवर्तन केवल सक्रिय, संस्कारित और समर्पित कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही संभव है। इस वर्ग के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं को विकसित किया जाता है जो राष्ट्र की एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरण के लिए समाज के साथ मिल कर समर्पित भाव से कार्य कर सकें। इस वर्ग के पालक प्रवीण गुप्त संपर्क प्रमुख मध्य क्षेत्र एवं सह क्षेत्र प्रचारक प्रेमशंकर सिदार के देख रेख में सम्पन्न हो रहा है।