Sunday, August 31, 2025
HomeअपराधTwo brothers died : मुर्गा को बचाने कुएं में उतरा बड़ा भाई,...

Two brothers died : मुर्गा को बचाने कुएं में उतरा बड़ा भाई, लौटे नहीं, बड़े भाई को बचाने कुएं में कूदा छोटे भाई, जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की मौत…

Two brothers died : मुर्गा को बचाने कुएं में उतरा बड़ा भाई, लौटे नहीं,

Two brothers died : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें एक किसान और उसके छोटे भाई की जान चली गई। मामला उस वक्त का है जब घर के पीछे बने कुंए में एक मुर्गा गिर गया। मुर्गे को बचाने उतरे बड़े भाई के बेसुध होते ही छोटा भाई भी कुंए में कूद गया, लेकिन अंदर मौजूद जहरीली गैस ने दोनों की सांसें छीन लीं। (Two brothers died)

यह भी पढ़ें :- Ambikapur accident : तेज रफ्तार बनी काल: पेड़ से टकराई कार, उड़ गए परखच्चे, 2 की मौत, 3 घायल…

Two brothers died : अंजनेय यूनिवर्सिटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करहीकछार निवासी 35 वर्षीय दिनेश पटेल एक किसान थे, जो मवेशियों के साथ-साथ मुर्गियों का पालन भी करते थे। शुक्रवार को करीब 4 बजे उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बने कुंए में गिर गया। मुर्गे को बचाने के प्रयास में दिनेश खुद कुंए में उतर गए, लेकिन कुछ ही देर में जहरीली गैस की चपेट में आकर बेसुध हो गए। यह देखकर पास खड़े छोटे भाई दिलीप (30) ने उन्हें बचाने के लिए बिना देर किए कुंए में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी जहरीली गैस का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें :- Online fraud cases Bastar : साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क बेनकाब: 4500 से ज्यादा मामले, 5.5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा गिरोह…

परिवार के अन्य सदस्यों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत बेलगहना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसडीआरएफ को बुलाया। रात में पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से दोनों भाईयों के शवों को बाहर निकाला। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें :- Teacher Assault Student : टीसी मांगी तो मिला थप्पड़! कॉलेज में छात्रा के साथ बर्बर बर्ताव, वीडियो वायरल…

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, दो की गई थी जान

इसी तरह की एक दर्दनाक घटना कुछ समय पहले सीपत क्षेत्र के ग्राम उनी में भी घटी थी। वहां एक 15 वर्षीय किशोर अंशु अपने घर के आंगन में बने कुंए से बदबू आने पर उसे साफ करने कुंए में उतरा था, लेकिन जहरीली गैस के कारण वह वहीं बेहोश हो गया। बेटे को बचाने के लिए उसके पिता कैलाश दास गोस्वामी भी कुंए में उतरे, लेकिन वे भी अंदर ही दम तोड़ बैठे।

सावधानी जरूरी, प्रशासन की अपील

इन लगातार हो रही घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा उपायों के कुओं, टैंकों या बंद स्थानों में न उतरें। ऐसे मामलों में तुरंत राहत दल या प्रशासन को सूचित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Two brothers died : मुर्गा को बचाने कुएं में उतरा बड़ा भाई, लौटे नहीं, Two brothers died : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें एक किसान और उसके छोटे भाई की जान चली गई। मामला उस वक्त का है जब घर के पीछे बने कुंए में एक मुर्गा गिर गया। मुर्गे को बचाने उतरे बड़े भाई के बेसुध होते ही छोटा भाई भी कुंए में कूद गया, लेकिन अंदर मौजूद जहरीली गैस ने दोनों की सांसें छीन लीं। (Two brothers died) यह भी पढ़ें :- Ambikapur accident : तेज रफ्तार बनी काल: पेड़ से टकराई कार, उड़ गए परखच्चे, 2 की मौत, 3 घायल… Two brothers died : अंजनेय यूनिवर्सिटी प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करहीकछार निवासी 35 वर्षीय दिनेश पटेल एक किसान थे, जो मवेशियों के साथ-साथ मुर्गियों का पालन भी करते थे। शुक्रवार को करीब 4 बजे उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बने कुंए में गिर गया। मुर्गे को बचाने के प्रयास में दिनेश खुद कुंए में उतर गए, लेकिन कुछ ही देर में जहरीली गैस की चपेट में आकर बेसुध हो गए। यह देखकर पास खड़े छोटे भाई दिलीप (30) ने उन्हें बचाने के लिए बिना देर किए कुंए में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी जहरीली गैस का शिकार हो गया। यह भी पढ़ें :- Online fraud cases Bastar : साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क बेनकाब: 4500 से ज्यादा मामले, 5.5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा गिरोह… परिवार के अन्य सदस्यों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत बेलगहना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसडीआरएफ को बुलाया। रात में पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से दोनों भाईयों के शवों को बाहर निकाला। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। यह भी पढ़ें :- Teacher Assault Student : टीसी मांगी तो मिला थप्पड़! कॉलेज में छात्रा के साथ बर्बर बर्ताव, वीडियो वायरल… पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, दो की गई थी जान इसी तरह की एक दर्दनाक घटना कुछ समय पहले सीपत क्षेत्र के ग्राम उनी में भी घटी थी। वहां एक 15 वर्षीय किशोर अंशु अपने घर के आंगन में बने कुंए से बदबू आने पर उसे साफ करने कुंए में उतरा था, लेकिन जहरीली गैस के कारण वह वहीं बेहोश हो गया। बेटे को बचाने के लिए उसके पिता कैलाश दास गोस्वामी भी कुंए में उतरे, लेकिन वे भी अंदर ही दम तोड़ बैठे। सावधानी जरूरी, प्रशासन की अपील इन लगातार हो रही घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा उपायों के कुओं, टैंकों या बंद स्थानों में न उतरें। ऐसे मामलों में तुरंत राहत दल या प्रशासन को सूचित करें।