रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। जहां सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर रूपेश दिवान नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का कोशिश किया था। रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान रूपेश ने दम तोड़ दिया। मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है।
वहीं शुरुवात में पीड़ित को पहले रायगढ़ के केजीएच अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार, एम्बुलेंस में ले जाते रास्ते समय रूपेश को झटके आने शुरू हो गया। और उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी।
परिजनों का आरोप है कि, लंबे समय से एक आदतन सूदखोर परिवार से पैसे की उगाही कर रहा था। बीते एक हफ्ते से उनके घर के पास आकर गाली-गलौज और जान से मारने धमकियां दे रहा था। बीती रात पीड़ित परिवार ने चक्रधरनगर पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर रूपेश ने सुबह कथित तौर पर जहर खा लिया।
घटना के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी सूदखोरों को पकड़कर थाने लाया है। और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह सूदखोर इलाके के कई और परिवारों को परेशान कर रहा था।
इस दुखद घटना के बाद एक बार फिर सूदखोरी के गंभीर मुद्दे को फिर से उजागर किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। और आगे जांच कर रही है।