रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में महादेव घाट के पास खारुन नदी से एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
फिलहाल, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मृत्यु के कारणों का पता चल सके। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों से महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने कहा है कि, महिला की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, लेकिन जांच के बाद सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।