Youth Dead Body : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हिर्री माइंस इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब डोलोमाइट खदान के पास एक युवक का सिरकुचला शव बरामद हुआ। गुरुवार सुबह खदान क्षेत्र में काम करने गए मजदूरों ने लाश देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चकरभाठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। (Youth Dead Body)
यह भी पढ़ें :- Raipur Assembly gherao : रायपुर में दिव्यांगों के साथ दुर्व्यवहार, घसीटते हुए ले गई पुलिस, वीडियो वायरल…
प्रारंभिक जांच में युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की हालत बेहद दर्दनाक है। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। शव के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि हत्या की आशंका की पुष्टि की जा सके। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया हो सकता है, या फिर खदान क्षेत्र में ही उसे मौत के घाट उतारा गया है।
यह भी पढ़ें :- Monsoon Session 2025 : विधानसभा में बड़ा दिन: वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री पेश करेंगे संशोधन विधेयक
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आस-पास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।