Saturday, May 10, 2025
Homeअपराधचोर गिरोह के दो नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख का...

चोर गिरोह के दो नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद

कवर्धा। पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुकान और सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. शातिर चोरों के पास से 12 बाइक, 1 पिकअप वाहन, टीवी, लेपटॉप, फ्रिज, कूलर, एसी समेत दैनिक उपयोगी का तीन ट्रक सामान बरामद किया है. चोरी किए हुए सामानों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है.

बता दें कि, ये सभी चोर एक ही परिवार के हैं. पिता, दो पुत्र, साढू और दोस्त मिलकर चोरी की वारदात की अंजाम देते थे. 3 माह में इन चोरों ने कवर्धा जिले के अलावा अलग-अलग जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. दरअसल, ये शातिर चोरों ने विगत 3 माह से चोरी की वारदात की घटना करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कवर्धा। पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुकान और सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. शातिर चोरों के पास से 12 बाइक, 1 पिकअप वाहन, टीवी, लेपटॉप, फ्रिज, कूलर, एसी समेत दैनिक उपयोगी का तीन ट्रक सामान बरामद किया है. चोरी किए हुए सामानों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि, ये सभी चोर एक ही परिवार के हैं. पिता, दो पुत्र, साढू और दोस्त मिलकर चोरी की वारदात की अंजाम देते थे. 3 माह में इन चोरों ने कवर्धा जिले के अलावा अलग-अलग जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. दरअसल, ये शातिर चोरों ने विगत 3 माह से चोरी की वारदात की घटना करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.