रायपुर। राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पेट्रोल डलवाते वक्त पाइप फट गया। जिससे पाइप से पेट्रोल तेजी से लीक होने लगा।
इसी दौरान पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहा युवक पेट्रोल से पूरी तरह भीग गया। वहीं गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की घटना नहीं घटी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पेट्रोल पंप में चारों ओर पेट्रोल फैल गया। वहीं पंप पर पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में हड़कंप मच गया।
वहीं पेट्रोल से भीगे शख्स ने पंप की इस लापरवाही का वीडियो बना लिया।जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का बताया जा रहा है।