रायपुर। लोकसभा चुनाव का दिनांक 7 चरण में होना है। अधिसूचना 25 मार्च को 19 अप्रेल को पहला चरण, 26 को दूसरा, 7 मई तीसरा, 13 मई चौथा चरण, 20 मई पांचवा चरण, 25 मई छठवाँ चरण, 1 जून सातवें चरण व 4 जून को होगी मतगणना।
छत्तीसगढ़ में 3 चरण में होंगे चुनाव
. प्रथम चरण
लोकसभा सीटः बस्तरमतदान तिथि: 19 अप्रैल नामांकन की आखिरी तिथि : 27 मार्च अधिसूचना : 20मार्च नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च नाम वापसी : 30 मार्च
. दूसरा चरण
लोकसभा सीट : कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद अधिसूचना : 28 मार्च नामांकन पत्रों की जांच : 5 अप्रैल मतदान तिथि : 26 अप्रैल नामांकन की आखिरी तिथि : 4 अप्रैल नाम वापसी : 8 अप्रैल
• तीसरा चरण
लोकसभा सीट : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा मतदान तिथि : 7 मई अधिसूचना : 12 अप्रैल नामांकन की आखिरी तिथि : 19 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच : 20 अप्रैल नाम वापसी : 22 अप्रैल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों में देशभर के विभिन्न जिलों का दौरा किया है। और अधिकारियों से मुलाकात की है। ये यादगार और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएंगे।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 97 करोड़ वोटर हैं। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ ऑफिशियल उसे कंट्रोल कर रहे हैं। 17 पार्लियामेंट चुनाव कर चुके हैं। यह हमारे चुनाव आयोग की परंपरा रही है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम तैयार हैं। हमने सभी राज्यों में जाकर समीक्षा की है।