Chhattisgarh school news : जांजगीर-चांपा। शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही जिम्मेदारी भूल जाएं तो बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने कक्षा में पढ़ाई छोड़ बच्चों से धान साफ करवा रहा था। इस गंभीर लापरवाही के सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। (Chhattisgarh school news)
यह भी पढ़ें :- Dead body found : अरपा नदी किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…
घटना सोमवार 14 जुलाई की है। दोपहर लगभग 12 बजे जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी और पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चे धान की छंटाई करते हुए पाए गए। वहीं, सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी भी कक्षा में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :- Constable arrested : फर्जी एसपी बनकर करता था ठगी, कांस्टेबल ने 2.5 करोड़ का लगाया चूना, अब हुआ गिरफ्तार, SP ने किया बर्खास्त…
विद्यालय में कुल तीन शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से एक अर्जित अवकाश पर था। बाकी दो शिक्षकों में से एक गोपी कुमार तिवारी ही बच्चों को धान साफ करने का निर्देश देते पाए गए। पूछताछ पर बच्चों ने बताया कि यह काम शिक्षक के कहने पर किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें :- Knife attack : पुरानी रंजिश ने ली जान! बिलासपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस…
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानपाठक और एक अन्य शिक्षक को बुलाया गया। पंचनामा रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु भेजा गया।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई और रिपोर्ट मंगवाई। जांच में दोष सिद्ध होने पर सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बम्हनीडीह नियत किया गया है। यह मामला बताता है कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी की आवश्यकता है ताकि बच्चों के साथ ऐसे अन्याय दोहराए न जाएं।