Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedआवास योजना में भ्रष्टाचार: रोजगार सहायक रविशंकर यादव पर हितग्राहियों से अवैध...

आवास योजना में भ्रष्टाचार: रोजगार सहायक रविशंकर यादव पर हितग्राहियों से अवैध वसूली का गंभीर आरोप..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत पिरैया में शासन की जनप्रिय प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. यहां पदस्थ रोजगार सहायक रविशंकर यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को हितग्राहियों से धोखे से अंगूठा लगवाकर निकलवाता है और फिर उनसे अवैध रूप से मासिक पैसे वसूलता है.

कई हितग्राहियों ने लगाए आरोप

आरोप है कि रविशंकर यादव ने निम्नलिखित हितग्राहियों से अवैध तरीके से पैसे वसूले: बजरहिन बाई गांड, निरा यादव, अजय भारद्वाज, राकेश सिंह, इन्द्रजीत पंच, दूजराम (पंच), धनीराम (पंच प्रतिनिधि), तुलाराम (पंच प्रतिनिधि), राजेश जयसवाल (पंच), बहोरिक सांडे, श्रीराम भारद्वाज, रामभरोसे, सुंदरु लाल (उपसरपंच) इनके अलावा कई अन्य हितग्राही भी इस अवैध वसूली का शिकार बताए जा रहे हैं. हितग्राहियों के अनुसार, जब उनके खातों में आवास योजना की राशि आती है, तो रोजगार सहायक अंगूठा लगवाकर पैसे निकालता है और हर महीने 25 प्रतिशत तक की अवैध वसूली करता है.

पूर्व में भी की गई थी शिकायत

हितग्राहियों का कहना है कि इस संदर्भ में पूर्व में भी लिखित शिकायत की जा चुकी है, जिसकी प्रति संलग्न की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

मांग: तत्काल बर्खास्ती और जांच

ग्रामवासियों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. रोजगार सहायक रविशंकर यादव को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ न्यायिक जांच प्रारंभ की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और हितग्राहियों का भरोसा शासन की योजनाओं पर बना रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत पिरैया में शासन की जनप्रिय प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. यहां पदस्थ रोजगार सहायक रविशंकर यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को हितग्राहियों से धोखे से अंगूठा लगवाकर निकलवाता है और फिर उनसे अवैध रूप से मासिक पैसे वसूलता है.

कई हितग्राहियों ने लगाए आरोप

आरोप है कि रविशंकर यादव ने निम्नलिखित हितग्राहियों से अवैध तरीके से पैसे वसूले: बजरहिन बाई गांड, निरा यादव, अजय भारद्वाज, राकेश सिंह, इन्द्रजीत पंच, दूजराम (पंच), धनीराम (पंच प्रतिनिधि), तुलाराम (पंच प्रतिनिधि), राजेश जयसवाल (पंच), बहोरिक सांडे, श्रीराम भारद्वाज, रामभरोसे, सुंदरु लाल (उपसरपंच) इनके अलावा कई अन्य हितग्राही भी इस अवैध वसूली का शिकार बताए जा रहे हैं. हितग्राहियों के अनुसार, जब उनके खातों में आवास योजना की राशि आती है, तो रोजगार सहायक अंगूठा लगवाकर पैसे निकालता है और हर महीने 25 प्रतिशत तक की अवैध वसूली करता है.

पूर्व में भी की गई थी शिकायत

हितग्राहियों का कहना है कि इस संदर्भ में पूर्व में भी लिखित शिकायत की जा चुकी है, जिसकी प्रति संलग्न की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

मांग: तत्काल बर्खास्ती और जांच

ग्रामवासियों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. रोजगार सहायक रविशंकर यादव को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ न्यायिक जांच प्रारंभ की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और हितग्राहियों का भरोसा शासन की योजनाओं पर बना रहे.