रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। ग्राम जतरा निवासी फूलबाई (55) के घर में रखा करीब 1 लाख का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
घर जमाई था आरोपी
ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा शादी के बाद घर जमाई के रूप में अपनी सास फूलबाई के घर में रहता था। सोमवार को घरेलू विवाद के बाद उसने आगजनी की यह घटना अंजाम दी। आग से अलमारी, धान समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

10 साल पहले हुई थी शादी
फूलबाई की बेटी की शादी करीब 10 साल पहले लीलाधर धोबा के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। पति की मौत के बाद फूलबाई ने बेटी-दामाद को अपने घर में रख लिया, ताकि वे उसकी देखभाल कर सकें। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में लीलाधर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा।
घर से निकाला और फिर लगा दी आग
सोमवार को झगड़े के दौरान लीलाधर ने सास, पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया और आग लगाने की धमकी दी। रात 11 बजे नशे की हालत में उसने घर में आग लगा दी । जब आग की लपटें तेज हुईं, तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।
सास ने दर्ज कराई शिकायत
कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बुधवार को फूलबाई ने लैलूंगा थाना पहुंचकर दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लीलाधर को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।