बिलासपुर। भगवान राम के अति प्रिय और भक्तों के भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश समेत बिलासपुर में विशेष आयोजन किए गए। सनातन धर्म में अगर किसी देवी देवताओं के सबसे अधिक मंदिर है तो वह हनुमान जी महाराज के हैं संकट से बचाने वाले बजरंगबली के मंदिर हर गली चौक चौराहा पर होते हैं।
जहां भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं ऐसे में स्वाभाविक है कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। वही धर्म जागृति मंच द्वारा पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह धमार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्री राम बजरंगबली और महादेव की विशेष झांकी भी तैयार की गई थी इतना ही नहीं पूरे शहर में बजरंग के भक्ति झूमते नाचते और जगह-जगह भंडारा का आयोजन करते रहे।
श्री हनुमान जन्मोत्सव दुःख भंजन हनुमान सेवा समिति सरकंडा चटर्जी गली बिलासपुर छत्तीसगढ़ शानदार पांचवा वर्ष गायक नितिन दुबे cg सिंगर की भजन प्रस्तुति एवम प्रीतिभोज भोग वितरण किया गया आयोजन समिति के आयोजन करता सोमी ध्रुव ने बताया कि हमारे समिति द्वारा 2100 से अधिक लोगों का भोजन व भोग की व्यवस्था की गई थी। और अरपंचल नगरी की सबसे बड़ी आयोजन रहती है।