
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसलापुर स्थित वसुंधरा नगर में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक रोहित जलतारे ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने ब्लेड से अपने हाथ और गले की नसें काटकर जान दी। घटना स्थल पर खून से लथपथ युवक को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक लंबे समय से डिप्रेशन में था। परिजनों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

मृतक रोहित जलतारे उसलापुर क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। पुलिस का कहना है कि, घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या की वास्तविक वजह सामने आ सके। फिलहाल इलाके में इस घटना से माहौल गमगीन है और लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि एक युवा ने इतनी दर्दनाक तरीके से अपनी जीवनलीला क्यों समाप्त कर ली।
