बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा हम बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों को मौसम के अनुकूल बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी तर्क में गर्मी के दिनों में स्टेशनों के प्लेटफार्म में यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने तथा शीतल वातावरण की सुविधा उपलब्ध कराने बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक में मिस्टिंग मशीन को शुरू कर दिया गया।
रेल अफसर के अनुसार पूरे प्लेटफार्म को कवर करने के लिए हावड़ा एंड एफओबी के बाहर तक प्लेटफार्म के दोनों तरफ पाइपलाइन बिछाई गई है। जिसके फव्वारे से पूरे स्टेशन का वातावरण ठंडा हो जाता है। इस मशीन से पानी की फुहारे निकलती है। जो प्लेटफार्म के चारों तरफ हवा को ठंडा कर यात्रियों को ठंडक प्रदान करती हैं बढ़ते तापमान को कम करने में भी मदद करती है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने और ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।
पानी की फव्वारों से मिल रही ठंडकता
गर्मी के दिनों में स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने और शीतल भरा वातावरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मिस्टिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें दोनों तरफ पाइप से पानी की फव्वारे निकलते है और प्लेटफार्म को ठंडा रखता है।
42 डिग्री तक पहुंच गया है पारा
कड़ी धूप में इन दिनों गरम हवाएं चलने लगी है। शुक्रवार को न्यायधानी का मौसम शुष्क बना रहा। जिस वजह से तेज गर्मी का अहसास हुआ। भीषण गर्मी में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। घर से बाहर निकलते ही लू के चलते आग उगलने का अहसास होने लगा है। घर की छत और दीवार तपने लगी हैं।