Saturday, November 15, 2025
Homeअन्य खबरेखेलते-खेलते मासूम की गई जान, घर के आंगन में करैत सांप ने...

खेलते-खेलते मासूम की गई जान, घर के आंगन में करैत सांप ने डसा — इलाज के दौरान दो साल के बच्चे की मौत…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम को करैत सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिवारजनों ने सांप को खोजकर मार डाला।

बरसात में बढ़ा जहरीले जीवों का खतरा

बरसात के मौसम में सांप जैसे जहरीले जीव अक्सर बिलों से निकलकर घरों और बस्तियों की ओर आ जाते हैं। ऐसे में लोगों के संपर्क में आने पर अक्सर हादसे हो जाते हैं। इसी तरह का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीटोला वार्ड से सामने आया है।

खेलते वक्त बच्चे को डसा करैत सांप ने

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 2 साल का बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान करैत सांप वहां आ गया और मासूम जैसे ही नीचे बैठा, सांप ने उसे डस लिया। कुछ ही देर में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, पर मासूम की जान नहीं बच पाई।

गुस्साए परिजनों ने सांप को मारा

बच्चे की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सांप को ढूंढकर मार डाला। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

सांप के डसने पर क्या करें?

विशेषज्ञों के मुताबिक—

1 घबराएं नहीं, शांत रहें ताकि जहर तेजी से न फैले।

2 डसे हुए हिस्से को साबुन-पानी से धोएं।

3 जख्म वाली जगह पर कसकर पट्टी न बांधें।

4 जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचे और एंटी-वेनम ट्रीटमेंट कराएं।

यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बरसात के मौसम में घरों के आसपास सफाई रखें और बच्चों को खुले आंगन या झाड़ियों के पास खेलने से बचाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम को करैत सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिवारजनों ने सांप को खोजकर मार डाला। बरसात में बढ़ा जहरीले जीवों का खतरा बरसात के मौसम में सांप जैसे जहरीले जीव अक्सर बिलों से निकलकर घरों और बस्तियों की ओर आ जाते हैं। ऐसे में लोगों के संपर्क में आने पर अक्सर हादसे हो जाते हैं। इसी तरह का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीटोला वार्ड से सामने आया है। खेलते वक्त बच्चे को डसा करैत सांप ने जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 2 साल का बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान करैत सांप वहां आ गया और मासूम जैसे ही नीचे बैठा, सांप ने उसे डस लिया। कुछ ही देर में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, पर मासूम की जान नहीं बच पाई। गुस्साए परिजनों ने सांप को मारा बच्चे की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सांप को ढूंढकर मार डाला। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। सांप के डसने पर क्या करें? विशेषज्ञों के मुताबिक— 1 घबराएं नहीं, शांत रहें ताकि जहर तेजी से न फैले। 2 डसे हुए हिस्से को साबुन-पानी से धोएं। 3 जख्म वाली जगह पर कसकर पट्टी न बांधें। 4 जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचे और एंटी-वेनम ट्रीटमेंट कराएं। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बरसात के मौसम में घरों के आसपास सफाई रखें और बच्चों को खुले आंगन या झाड़ियों के पास खेलने से बचाएं।