बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की बुलडोजर यात्रा शहर के सरकंडा इलाके से निकली गई। रैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभा से पहले बिलासपुर में बुलडोजर यात्रा 30 बुलडोजर को रैली के रूप में शहर भर घुमाया जा रहा।
शहर के अलग अलग इलाकों से होकर निकल रही बुलडोजर यात्रा के बाद सभी बुलडोजर को सभा में ले जाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे बुलडोजर बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में होगी सभा।
इन जगहों से गुजरेगी बुल्डोजर की यात्रा
लोधीपारा विधायक सुशांत शुक्ला के ऑफिस से नेहरू चौक,राजेंद्र नगर, अमर अग्रवाल निवास होते हुए सत्यम चौक, तालापारा चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल, लिंक रोड, ताराबहार, गांधी चौक, दयालबंद पूल से लिगियाडीह, अपोलो हॉस्पिटल रोड, चिंगराजपारा से बहतराई स्टेडियम पहुंचेगी।