बिलासपुर। बिलासपुर शहर से लगे सकरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मामूली सी बात को लेकर घरेलू विवाद चलते युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी को के ऊपर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है।जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी होने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मनमोहन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। और जांच कर रही है वहीं महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।