रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवंति विहार इलाके में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब चलते-चलते एक इलेक्ट्रिक कार (EV) अचानक धधक उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर कार से पहले धुआं निकलने लगा और फिर कुछ ही सेकंडों में उसमें तेज लपटें उठने लगीं। आग लगने के दौरान गाड़ी से धमाके की तेज आवाज भी आई, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को किनारे लगाकर तुरंत बाहर छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई। हालांकि, कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को उसे काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझने तक गाड़ी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और मौके पर दहशत का माहौल बना रहा।

कार में आग लगने की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि बैटरी में तकनीकी खराबी, शॉर्ट-सर्किट या ओवरहीटिंग इस हादसे का कारण हो सकते हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बैटरी से चलने वाले वाहनों में आग लगने और धमाके की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं। हाल के दिनों में बैटरी वाली बाइक और कारों में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भरोसा कम होता जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जहां सरकार और कंपनियां लोगों को ई-वाहनों की ओर प्रोत्साहित कर रही हैं, वहीं लगातार हो रही ऐसी घटनाएं उपभोक्ताओं में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और विशेषज्ञों की टीम को भी आग के कारणों की पड़ताल के लिए लगाया गया है।
