बिलासपुर। प्रदेश के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने पहले बिलासपुर यात्रा के दौरान भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, बिलासपुर के लिए घर के समान है, कार्यकर्ता और संगठन में काम करने के दौरान उनके कई बार बिलासपुर आना जाना होता था।
नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर गंभीर अमित शाह
वही प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर गंभीर हैं। गृहमंत्री के निर्देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कई आयामों में काम किया जा रहा है और आने वाले दिनों में उसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा वही बढ़ते अपराध को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्राप्त कम दिखने के लिए एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी, अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
बीजेपी कहती है। उसे पूरा विश्वास से करती है
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है उसे पूरा करने में विश्वास रखती है नक्सलवाद की सरकार जो कहती है उसे पूरा करने में विश्वास रखती है, अपराध को लेकर सरकार गंभीर है वही धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि, धर्मांतरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का और सरकार का स्टैंडर्ड क्लियर है, हम धर्मांतरण को पूरी तरह अवैध मानते हैं, और छत्तीसगढ़ से धर्मांतरण को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
आपातकाल को लेकर स्पष्ट है बीजेपी की धारणा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आपातकाल को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, आपातकाल के विषय को बीजेपी की धारणा स्पष्ट है। भाजपा लोकतंत्र की संवाहक पार्टी है और कांग्रेस व अन्य पार्टियां लोकतंत्र को समाप्त करने वाली पार्टी हैं।
बस्तर से नक्सलवाद को करना है खत्म
उस समय लोकतंत्र का दमन किया गया था उसकी याद आज भी लोगों के जहन में है। आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की दमनात्मक कार्रवाई ऐसी की विगत सरकार में मिशाबंदियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता, सम्मान की राशि तक को बंद कर दिया गया। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही 5 साल की पूरी राशि सम्मान मिशाबंदियों को दी गई। जब लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा था, जब दमनात्मक कार्यवाहियां हो रही थीं, हर जगह जब काली छाया थी, तब इन्होंने चिराग उठाकर दौड़ लगाई थी। आगे नक्सलवाद के सवाल पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि, बस्तर से नक्सलवाद की काली छाया को दूर करना है, बस्तर के गांव- गांव तक विकास को पहुंचाना है। इसके लिए केवल ऑपरेशन ही एक आयाम नहीं है।