Saturday, November 15, 2025
Homeअपराधमहज़ 15 सौ के लिए कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत...

महज़ 15 सौ के लिए कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट… मां ने बेटे से लिए थे पैसे… नहीं लौटा पाने पर बेटे ने कर दी हत्या…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसे के लालच और गुस्से में एक कलयुगी बेटे ने महज डेढ़ हजार रुपए के लिए अपनी बूढ़ी मां की ईंट मार कर हत्या कर दिया। बेटे ने जो 1500 रुपए अपनी मां के पास रखवाए थे। उन्हीं पैसों से मां ने राशन खरीद कर उसके लिए भोजन पकाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार 29 मई को थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह को सूचना मिली कि ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। घटनास्थल कोरीपारा पहुंचने पर उन्होंने देखा कि महिला मृत हालत में पड़ी थी।

हत्या कर जंगल में छिप गया था आरोपी

परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव (34) ने अपनी मां कुंती बाई पति स्व. मोहन लाल यादव (60) से मारपीट कर उसकी हत्या कर जंगल की तरफ भाग गया है। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा प्रेम यादव पटैता-कोरी के जंगल में छिप गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर जंगल की सर्चिग कर दो घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी को

आरोपी के जंगल में छिपे होने की सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा चारों तरफ घेराबंदी कर पटैता-कोरी जंगल में आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव को दो घंटों के अंदर पकड़ लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी बेटे ने मां कुंती बाई की हत्या करने का अपराध कबूल लिया।

बेटे ने बताया कि 1500 रुपए वापस मांगने पर उसकी मां कुंती बाई ने राशन खरीदने में खर्च कर देने और पैसा नहीं होना बताने, पैसा नहीं देने पर उसने ईंट से वारकर मां की हत्या कर दी और फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसे के लालच और गुस्से में एक कलयुगी बेटे ने महज डेढ़ हजार रुपए के लिए अपनी बूढ़ी मां की ईंट मार कर हत्या कर दिया। बेटे ने जो 1500 रुपए अपनी मां के पास रखवाए थे। उन्हीं पैसों से मां ने राशन खरीद कर उसके लिए भोजन पकाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार 29 मई को थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह को सूचना मिली कि ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। घटनास्थल कोरीपारा पहुंचने पर उन्होंने देखा कि महिला मृत हालत में पड़ी थी। हत्या कर जंगल में छिप गया था आरोपी परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव (34) ने अपनी मां कुंती बाई पति स्व. मोहन लाल यादव (60) से मारपीट कर उसकी हत्या कर जंगल की तरफ भाग गया है। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा प्रेम यादव पटैता-कोरी के जंगल में छिप गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर जंगल की सर्चिग कर दो घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी को आरोपी के जंगल में छिपे होने की सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा चारों तरफ घेराबंदी कर पटैता-कोरी जंगल में आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव को दो घंटों के अंदर पकड़ लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी बेटे ने मां कुंती बाई की हत्या करने का अपराध कबूल लिया। बेटे ने बताया कि 1500 रुपए वापस मांगने पर उसकी मां कुंती बाई ने राशन खरीदने में खर्च कर देने और पैसा नहीं होना बताने, पैसा नहीं देने पर उसने ईंट से वारकर मां की हत्या कर दी और फरार हो गया।