Monday, June 23, 2025
HomeUncategorizedराजधानी में दिलदहला देने वाली घटना, सिरफिरे बड़े भाई ने अपने ही...

राजधानी में दिलदहला देने वाली घटना, सिरफिरे बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर चला दी गोली…

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी । सफायर ग्रीन कॉलोनी बरोदा की घटना मामले में पुलिस ने खुलासा किया. और बताया कि रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच पुलिस थाना विधानसभा में सूचना आई कि, सफायर ग्रीन फेस /2 कॉलोनी के 440 नंबर के मकान में हत्या की घटना हुई है। पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची। पता लगा कि पीयूष झा व पराग झा नाम के दो कामकाजी युवक किराये पर पिछले एक महीने से रहते आ रहे है। उसकी माँ कभी कभी उस मकान में आती जाती है।

घटना के बाद मौके पर उपस्थित युवकों की माँ शांता झा औऱ उनके केयर टेकर मनोज साहू ने बताया कि , रात्रि करीबन 10.30 बजे फोन करके उसके बड़े लड़के पीयूष ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई पराग को मार दिया है। पहले तो उनको यह बात सही नहीं लगी क्योंकि पीयूष काफ़ी शराब पीने लगा था। फिर पीयूष ने विडिओ कॉल के जरिये घटना स्थल पर पराग के बेड रूम को दिखाया जहा खून से लथपत पराग पड़ा हुआ दिखा। तब तुरंत ही शांता बाई झा व उनका केयर टेकर मनोज साहू अपने केपीटल होम वाले मकान से मौके पर आये। देखे कि उनका छोटा लड़का पराग मृत अवस्था में खून से लथपथ अपने बैडरूम में बेड के नीचे पड़ा था। औऱ बड़ा लड़का पीयूष वहा नहीं था। अपनी जीप कार को लेकर कही भाग गया था।

तब तुरंत थाना में फोन लगा कर घटना की सूचना दिए थे। पुलिस ने तुरंत पहुंच कर मौका मुआयना किया गया। फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फरार पीयूष की तलाश प्रारम्भ हुई, थाने के अलावा एसीसीयू की टीम को भी आरोपी के पता तलाश में लगाया गया..! बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया।

उससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई किया है उसका छोटा भाई एमबीए किया है दोनों मिल कर ड्रोन कैमरा बिक्री सप्लाई करने का काम करते है। काफ़ी सालों से उसका परिवार केपिटल होम सड्डू में किराये से रहता आया है ।दो साल पहले पिताजी औऱ दादी का देहांत उसी मकान में रहते हुवे हो गया था. इसी वजह से उस मकान के अलावा सफायार ग्रीन फेस 2 में मकान किराये पर लिए थे। कुछ सामान को शिफ्ट किये थे बाकी सामान केपिटल हाउस वाले मकान में ही था। रात्रि 10 बजे के आस पास वह जब बाहर से लौटा तो छोटा भाई पराग घर पर ही था,पुरानी बातो को लेकर ताना देने लगा.. बताया कि,मैंने शराब पी रखी थी संभवतः पराग ने भी शराब पीया था दोनों में बहस बढ़ गई पराग मुझे धक्का मारा फिर मारपीट होने लगी।

कुछ दिनों पहले मेरा सगाई टूटा था व काम में भी मद्दी की वजह से मैं पहले ही तनाव से गुजर रहा था गुस्से की वजह से मैंने कबर्ड में रखा देशी पिस्टल जिसको मेरे भाई ने एक साल पहले बिहार से कही से खरीद कर लाया था, जिसे निकाल कर पराग के ऊपर फायर कर दिया,गोली उसके सिर में लगी औऱ वह वही गिर गया। मैं हड़बड़ा गया पश्चाताप भी हुआ मैंने मम्मी को फोन लगाया औऱ बताया की मैंने भाई को मार दिया है उसने मज़ाक समझा तब मैंने माँ को वीडियो काल कर के दिखाया। माँ ने बोला तू वही रुकना मैं अभी पुलिस को लेकर आती हूं।  मैं डर गया औऱ पिस्टल गोली,पराग का दोनों फोन,आई कार्ड,अपना दोनों फोन आदि लेकर हड़बड़ी में अपनी जीप गाड़ी को लेकर भाग गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी । सफायर ग्रीन कॉलोनी बरोदा की घटना मामले में पुलिस ने खुलासा किया. और बताया कि रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच पुलिस थाना विधानसभा में सूचना आई कि, सफायर ग्रीन फेस /2 कॉलोनी के 440 नंबर के मकान में हत्या की घटना हुई है। पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची। पता लगा कि पीयूष झा व पराग झा नाम के दो कामकाजी युवक किराये पर पिछले एक महीने से रहते आ रहे है। उसकी माँ कभी कभी उस मकान में आती जाती है। घटना के बाद मौके पर उपस्थित युवकों की माँ शांता झा औऱ उनके केयर टेकर मनोज साहू ने बताया कि , रात्रि करीबन 10.30 बजे फोन करके उसके बड़े लड़के पीयूष ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई पराग को मार दिया है। पहले तो उनको यह बात सही नहीं लगी क्योंकि पीयूष काफ़ी शराब पीने लगा था। फिर पीयूष ने विडिओ कॉल के जरिये घटना स्थल पर पराग के बेड रूम को दिखाया जहा खून से लथपत पराग पड़ा हुआ दिखा। तब तुरंत ही शांता बाई झा व उनका केयर टेकर मनोज साहू अपने केपीटल होम वाले मकान से मौके पर आये। देखे कि उनका छोटा लड़का पराग मृत अवस्था में खून से लथपथ अपने बैडरूम में बेड के नीचे पड़ा था। औऱ बड़ा लड़का पीयूष वहा नहीं था। अपनी जीप कार को लेकर कही भाग गया था। तब तुरंत थाना में फोन लगा कर घटना की सूचना दिए थे। पुलिस ने तुरंत पहुंच कर मौका मुआयना किया गया। फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फरार पीयूष की तलाश प्रारम्भ हुई, थाने के अलावा एसीसीयू की टीम को भी आरोपी के पता तलाश में लगाया गया..! बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया। उससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई किया है उसका छोटा भाई एमबीए किया है दोनों मिल कर ड्रोन कैमरा बिक्री सप्लाई करने का काम करते है। काफ़ी सालों से उसका परिवार केपिटल होम सड्डू में किराये से रहता आया है ।दो साल पहले पिताजी औऱ दादी का देहांत उसी मकान में रहते हुवे हो गया था. इसी वजह से उस मकान के अलावा सफायार ग्रीन फेस 2 में मकान किराये पर लिए थे। कुछ सामान को शिफ्ट किये थे बाकी सामान केपिटल हाउस वाले मकान में ही था। रात्रि 10 बजे के आस पास वह जब बाहर से लौटा तो छोटा भाई पराग घर पर ही था,पुरानी बातो को लेकर ताना देने लगा.. बताया कि,मैंने शराब पी रखी थी संभवतः पराग ने भी शराब पीया था दोनों में बहस बढ़ गई पराग मुझे धक्का मारा फिर मारपीट होने लगी। कुछ दिनों पहले मेरा सगाई टूटा था व काम में भी मद्दी की वजह से मैं पहले ही तनाव से गुजर रहा था गुस्से की वजह से मैंने कबर्ड में रखा देशी पिस्टल जिसको मेरे भाई ने एक साल पहले बिहार से कही से खरीद कर लाया था, जिसे निकाल कर पराग के ऊपर फायर कर दिया,गोली उसके सिर में लगी औऱ वह वही गिर गया। मैं हड़बड़ा गया पश्चाताप भी हुआ मैंने मम्मी को फोन लगाया औऱ बताया की मैंने भाई को मार दिया है उसने मज़ाक समझा तब मैंने माँ को वीडियो काल कर के दिखाया। माँ ने बोला तू वही रुकना मैं अभी पुलिस को लेकर आती हूं।  मैं डर गया औऱ पिस्टल गोली,पराग का दोनों फोन,आई कार्ड,अपना दोनों फोन आदि लेकर हड़बड़ी में अपनी जीप गाड़ी को लेकर भाग गया।