
कोटा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर में बीती रात शराब ने धुत आरक्षक ने अश्लील गाली गलोच देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश की। दरअसल मामला थाना कोटा क्षेत्र का है। वर्दी की गर्मी में बेलगाम हो चुके आरक्षक की काली करतूत से क्षेत्र में पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

जानकारी मुताबिक, बिना कसूर के अपने रोब के दम पर आरक्षक ने युवक से गाली गलौच और मारपीट की उसे गाड़ी जलाने के आरोप लगाते हुए बेरहमी से सारे आम पिटाई की उक्त मारपीट का विडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है। बीते दिनों पहले एक गाड़ी में आग लगी थी। जिसके संदेह ने बैगा से पूछताछ के दौरान युवक पर हावी होकर गाली गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया।
इससे मोहल्ले में माहौल गरमा गया। पीड़ित बैगा युवक ने प्रभारी एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की नशे में धुत आरक्षक ने पाइप से मारपीट की उसके बाद गला दबाकर जान से मारने की प्रयास किया गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया की आरक्षक और उनकी पत्नी दोनो नशे में थे। और मारपीट के दौरान हत्या करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल प्रभारी एसपी ने आरक्षक अमर संजय कुजूर को निलंबित कर दिया है।
