
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव पर करारा तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा इतनी गहरी है, तो एक दिन के लिए उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर “सम्मानित” कर दिया जाना चाहिए।
चंद्राकर ने व्यंग्य करते हुए कहा – “जैसे बच्चों को खेल-खेल में एक दिन का कलेक्टर या अधिकारी बना दिया जाता है, वैसे ही सिंहदेव को भी एक दिन की कुर्सी दे दी जाए तो उनकी हसरत पूरी हो जाएगी। हसरत मन में रखकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, उसे इसी जीवन में पूरा कर लेना चाहिए।”

पूर्व मंत्री ने यहां तक कहा कि सिंहदेव स्वयं मान चुके हैं कि कांग्रेस में उन्हें धोखा मिला। “वो कहते थे कि गांधी परिवार ने 50-50 का समझौता किया था, लेकिन अंत में कुछ भी हासिल नहीं हुआ। अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेचकर कुछ दे देते, तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते,” चंद्राकर ने कटाक्ष किया।

कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हालात ऐसे थे कि खुद कांग्रेस के विधायक और मंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते थे कि “बाबा साहब से मेरी जान को खतरा है।” यही कांग्रेस की स्थिति थी और अब जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है।

गौरतलब है कि बघेल और सिंहदेव के बीच लंबे समय तक “50-50 फॉर्मूले” को लेकर खींचतान चलती रही, और अब चंद्राकर के बयान ने इस पुराने विवाद को फिर से सियासी सुर्खियों में ला दिया है।
