Saturday, November 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का अजीबोगरीब बयान, सिंघार के बयान पर चंद्राकर...

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का अजीबोगरीब बयान, सिंघार के बयान पर चंद्राकर का पलटवार, बोले- कांग्रेस का चरित्र- ऊपर चाटने और नीचे काटने वाला…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस नेताओं को लेकर बेहद अजीबोगरीब टिप्पणी की।

चंद्राकर ने कहा कि “कांग्रेसियों का चरित्र ही ऐसा है कि ये नीचे एक-दूसरे को काटते हैं और ऊपर जाकर चाटते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर एक ही परिवार के आगे नतमस्तक होते हैं और प्रदेश लौटने के बाद आपस में ही खींचतान और लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं।

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि “जो लोग दरबारी बन गए हैं, वही आज विष्णुदेव सरकार जैसे नेताओं पर आरोप लगाते हैं। ये जनता के दरबारी नहीं, बल्कि एक ही परिवार की चाकरी करने वाले हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को “पीएम का असिस्टेंट और पर्ची वाला सीएम” करार दिया था। इसी बयान पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और उसे अवसरवादी राजनीति करार दिया है।

चंद्राकर की यह टिप्पणी अब प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर रही है। भाजपा के इस हमले पर कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस नेताओं को लेकर बेहद अजीबोगरीब टिप्पणी की। चंद्राकर ने कहा कि “कांग्रेसियों का चरित्र ही ऐसा है कि ये नीचे एक-दूसरे को काटते हैं और ऊपर जाकर चाटते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर एक ही परिवार के आगे नतमस्तक होते हैं और प्रदेश लौटने के बाद आपस में ही खींचतान और लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि “जो लोग दरबारी बन गए हैं, वही आज विष्णुदेव सरकार जैसे नेताओं पर आरोप लगाते हैं। ये जनता के दरबारी नहीं, बल्कि एक ही परिवार की चाकरी करने वाले हैं।” गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को “पीएम का असिस्टेंट और पर्ची वाला सीएम” करार दिया था। इसी बयान पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और उसे अवसरवादी राजनीति करार दिया है। चंद्राकर की यह टिप्पणी अब प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर रही है। भाजपा के इस हमले पर कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।