Thursday, June 12, 2025
Homeअन्य खबरेBREAKING: हत्या के आरोपियों ने सरकारी जमीन में कर लिया था अवैध...

BREAKING: हत्या के आरोपियों ने सरकारी जमीन में कर लिया था अवैध कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर चला कर किया ध्वस्त

बिलासपुर। योगी सरकार की तरह ही अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपराधियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है।

सरकंडा क्षेत्र के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी. अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल, 15 फरवरी की देर रात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने दोनों पर फावड़े से हमला किया था. जिसमें पंकज की मौत हो गई थी।

विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि पंकज ने गोपी को रास्ते से मलबा हटाने को कहा था. मामले में सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

बता दें कि इस मामले में मृतक के पिता धनीराम ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी. साथ ही उसने गृहमंत्री से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी. वहीं मृतक के चाचा ने भी आरोपी के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवानें की मांग की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। योगी सरकार की तरह ही अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपराधियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है। सरकंडा क्षेत्र के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी. अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, 15 फरवरी की देर रात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने दोनों पर फावड़े से हमला किया था. जिसमें पंकज की मौत हो गई थी। विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि पंकज ने गोपी को रास्ते से मलबा हटाने को कहा था. मामले में सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि इस मामले में मृतक के पिता धनीराम ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी. साथ ही उसने गृहमंत्री से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी. वहीं मृतक के चाचा ने भी आरोपी के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवानें की मांग की थी।