बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला मुख्यालय में एक लाइन अटैच आरक्षक बिना सूचना के गायब हो गया है. एसपी रजनेश सिंह ने रक्षित निरीक्षक को आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आरक्षक को कुछ दिन पहले एसपी ने लाइन अटैच किया था, लेकिन आदेश मिलने के बाद भी उसने अपनी हाजिरी नहीं दी है।
एसपी ऑफिस के डीएसबी शाखा में हेमंत सिंह आरक्षक के पद पर कार्यरत है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अनुराग सिंह ठाकुर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चाकू लहराते हुए एक आदमी को डराते-धमकाते दिख रहा था। वa चाकू दिखाकर उसे नचा रहा था। जिस पर एसपी रजनेश सिंह ने अनुराग सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
आरोपी को बचाने पहुंचा आरक्षक तो पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच
बताया जा रहा है कि, आरक्षक के साथ अनुराग ठाकुर की पहले से पहचान थी। इसलिए वो उसे बचाने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंच गया और टीआई को कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा। लेकिन, एसपी के आदेश की बात कहकर टीआई प्रदीप आर्या ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
इधर, एसपी रजनेश सिंह को आरक्षक की हरकतों की जानकारी मिली। तब उन्होंने कांस्टेबल हेमंत सिंह को लाइन अटैच कर दिया था।
लाइन में हाजिरी देने के बजाए गायब हुआ आरक्षक
एसपी के आदेश के बाद आरक्षक हेमंत सिंह को डीएसबी शाखा से कार्यमुक्त कर दिया गया। उसे पुलिस लाइन में हाजिरी देने के लिए कहा गया। लेकिन, उसने पुलिस लाइन में आमद नहीं दिया और बगैर सूचना के गायब हो गया।
आरआई बोले- एसपी ने मांगी है रिपोर्ट
रक्षित निरीक्षक (आरआई) भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि, एसपी ने कांस्टेबल हेमंत सिंह को लाइन अटैच किया था। लेकिन, आदेश के बाद भी उसने आमद नहीं दिया है। एसपी रजनेश सिंह ने इसकी रिपोर्ट मांगी है, जिस पर आरक्षक को अनुपस्थित बताकर जानकारी दी गई है। वहीं, एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि इस तरह से आदेश नहीं मानने वाले कांस्टेबल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।